Dream Girl 2 Cast & Crew:
Banner
Balaji Telefilms LtdRelease Date
25 Aug 2023Genre
Comedy, DramaProducer
Ekta Kapoor, Shobha KapoorDirector
Raaj ShaandilyaaStar Cast
Ananya Panday,
Annu Kapoor, Paresh Rawal, Vijay Raaz, Manoj Joshi, Rajpal Yadav, Seema Pahwa, Manjot Singh,
Abhishek Banerjee, Sudesh Lehri, Anusha Mishra Executive Producer
Choreographer
Media Relations
Publicity Designs
Website
Certification
Music Director
Language
HindiSinger
Cinematography
Editor
Action
Screenplay
Dialogue
Raaj ShaandilyaaSound
Music Company
Zee Music CompanyCostume
Lyricist
Production Designers
Movie Review
Rating :
Verdict : काश राज शांडिल्य ने थोड़ी कहानी पर काम कर लिया होता....
क्या है ड्रीम गर्ल 2 की कहानी?
फिल्म की कहानी के मुताबिक करम उर्फ पूजा (आयुष्मान खुराना) अपने पिता जगजीत (अन्नू कपूर) के साथ आगरा में रहता है और कर्ज में डूबे बाप-बेटे जैसे तैसे धार्मिक कार्यक्रमों में गा-बजाकर अपना गुजारा चलाते हैं। करम एक अमीर बाप की बेटी परी (अनन्या पांडे) को चाहता है। पुरानी बॉलिवुड फिल्मों की तरह परी के पिता जयपाल (मनोज जोशी) ने उसके आगे तीन बड़ी शर्तें घर, नौकरी व 25 लाख रुपए छह महीने में हासिल करने की शर्त रख देता है। जल्दी पैसा कमाने की चाहत में करम पूजा बनकर सोना भाई (विजय राज) के डांस बार में बार गर्ल बन जाता है। एक दिन उसका दोस्त स्माइली (मनजोत सिंह) एक ऐसा ऑफर लेकर आता है, जिसमें करम को 50 लाख रुपए मिल रहे थे। पैसे के लालच में करम उस ऑफर को हां तो कर लेता है, लेकिन फिर एक के बाद एक मुसीबत में उलझता चला जाता है। क्या करम को पूजा मिल पाती है? यह जानने के लिए आपको सिनेमा जाना होगा।
परफॉरमेंस -
इस फिल्म के आयुष्मान खुराना ने काफी मेहनत की है और वो पर्दे पर नजर भी आती है. फिल्म 'ड्रीम गर्ल' में उन्होंने लड़की की आवाज निकालकर सभी को चौंका दिया था, तो वहीं 'ड्रीम गर्ल 2' में उनकी अदाएं भी देखने लायक हैं. पूजा के अवतार में आयुष्मान काफी कमाल लगे हैं. उनके बात करने के तरीके से लेकर चलना और डांस करने तक सबकुछ काफी बढ़िया है. उन्होंने एक लड़की की अदाओं को मानो घोलकर पी लिया हो. हालांकि कुछ एक जगह वो असहज भी नजर आ ही जाते हैं. वहीं अन्नू कपूर ने एक बार फिर महफिल लूट ली। जबकि परेश रावल, विजय राज, राजपाल यादव, सीमा पाहवा व अभिषेक बनर्जी जैसे कलाकारों ने अपने अपने रोल में बेहतरीन एक्टिंग की है। फिल्म में अनन्या पांडे का रोल वैसे ही ज्यादा नहीं है और उसमें भी वह कुछ खास नहीं कर पाईं।
डायरेक्शन -
डायरेक्टर राज शांडिल्य ने पंजाबी हिट फिल्म कैरी आन जट्टा के लेखक नरेश कथूरिया के साथ मिलकर फिल्म की कहानी लिखी है। लेकिन अफसोस कि इस कॉमेडी जॉनर की फिल्म में उन्होंने मसाले तो भरपूर डाल दिए, लेकिन कहानी के मामले में उतनी मेहनत नहीं की। फिल्म की कहानी पहले आधे घंटे में तेजी से आगे बढ़ती है और उत्सुकता जगाती है कि आगे कुछ नया होगा, लेकिन इंटरवल के बाद फिल्म की कहानी बहुत सारे किरदारों में उलझ जाती है। हालांकि डायरेक्टर ने फिल्म में ढेरों कॉमेडी सीक्वेंस डाले हैं, जो कि टुकड़ों में आपको गुदगुदाते हैं। लेकिन अगर उन्होंने कहानी के लेवल पर भी थोड़ी और मेहनत की होती, तो ड्रीम गर्ल 2 को ड्रीम गर्ल जितना बेहतर बना सकते थे।
बात म्यूजिक की करें, तो 'दिल का टेलिफोन 2' के अलावा कोई दूसरा गाना सिनेमा से बाहर आकर याद नहीं रहता। अगर आप कॉमेडी फिल्मों के शौकीन हैं, तो इस फिल्म को देखने सिनेमा जा सकते हैं। वरना पिछली ड्रीम गर्ल को भी ओटीटी पर दोबारा देखकर काम चला सकते हैं।
Dream Girl 2 is an upcoming Indian Hindi-language comedy-drama film directed by Raaj Shaandilyaa and produced by Ekta Kapoor and Shobha Kapoor under Balaji Motion Pictures.The film is a spiritual sequel to the 2019 film Dream Girl. It stars an ensemble cast of Ayushmann Khurrana, Ananya Panday, Annu Kapoor, Paresh Rawal, Vijay Raaz, Asrani, Abhishek Banerjee, Manjot Singh and Seema Pahwa.Principal photography began in August 2022 and ended in March 2023. It is scheduled to be released theatrically on 25 August 2023.