
सनी देओल आज अपने इंस्टा अकाउंट पर बेटे करन को जन्मदिन की बधाईयां देते दिखे। करन ने इंस्टा पर बेटे के साथ अपनी तस्वीरों को शेयर किया और साथ ही कैप्शन में 'हैप्पी बर्थडे माय सन..' लिखा। करन और सनी दोनों ठंडी बर्फ की पहाड़ियों पर ठंड का मजा उठाते नजर आ रहे हैं। वहीं करन इस बार दिवाली भी वहीं सेलिब्रेट करते नजर आए थे।
इसके साथ ही बॉबी देओल ने भी अपनी और करन की तस्वीरों को शेयर किया जंहा जिम वर्कआउट के बाद दोनों एक-दूसरे के साथ पोस देते नजर आए, इस फोटो को शेयर कर कैप्शन में लिखा,' हैप्पी बर्थडे बेटा...' वहीं करन के दादा धर्मेंद्र ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर करन के साथ अपनी तस्वीर शेयर की जंहा वह करन को मिठाई खिलाते नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों को शेयर कर धर्मेंद्र ने कैप्शन में फैंस का धन्यवाद करते हुए लिखा,' शुक्रिया... आप सभी के बर्थडे विशेश के लिए।'
करन देओल ने बतौर एक्टर अपने करियर की शुरुआत साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म 'पल पल दिल के पास से की।' इस फिल्म को सनी देओल ने ही डायरेक्ट किया था। और वहीं यह सनी देओल की बतौर डायरेक्टर तिसरी फिल्म थी जिसमें सनी ने अपने बड़े बेटे करन को लांच किया। फिल्म में करन के साथ लीड रोल में सहर बांबा ने मुख्य भूमिका निभाई थी।
वहीं बता दें कि, फिल्म के अलावा करन कई फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर भी नजर आ चुके हैं। साल 2013 की फिल्म क्रेजी मैड लवर 2 और देखो जरा जैसी फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर नजर आ चुके हैं। हालांकि करन की पहली रिलीज फिल्म के जरिए करन अपनी पहचान फिल्म इंडस्ट्री में उतना नहीं बना पाए पर अब देखना होगा करन और किस अपकमिंग फिल्मों में नजर आएंगे और उनकी परफोर्मेंस किस तरह से बेहतरीन होती नजर आएंगी ।