
टाइगर श्रॉफ ने हाल ही में अपनी आवाज में गाए दूसरे सिंगल गाने 'केसनोवा ' को शेयर किया वहीं टाइगर ने इंस्टा पर अपकमिंग गाने के टीजर को शेयर किया था। बता दें, टाइगर दूसरी बार अपनी आवाज़ में गाए गाने को आॉफिशीअली म्यूजिक बैनर के अंडर रिलीज कर चुके हैं। इसके पहले टाइगर 'अनबिलेवेबल' गाने को लाकडाउन के दौरान रिलीज करते दिखे थे वहीं अब टाइगर दूसरे गाने को भी रिलीज कर चुके हैं। और टाइगर के इस टैलेंट को कई सेलिब्रिटी प्रोत्साहित करते नजर आ रहे हैं और टाइगर के गाने को शेयर करते दिख रहें हैं।
वहीं आज टाइगर श्रॉफ स्वैग वाला स्टंट करते नजर आए। साथ ही टाइगर ने स्वैग से भरे कोक के साथ इस स्टंट को पूरा किया। आजकल टाइगर और दिशा पाटनी एक कोको प्रोड्क्ट के एडवर्टाइजमेंट में एक साथ नजर आते हैं और इसी कोक के स्वैग को बरकरार रखते हुए टाइगर ने अपने म्यूजिक विडियो के गाने पर एक स्टंटं को पूरा किया। जंहा टाइगर जंप कर खुद को लिफ्ट करते दिखे और इसी स्टंट के बीच टाइगर अपने हाथ में कोको की बोतल को कैच करते दिखे।
और कुछ इस तरह के स्वैग के साथ टाइगर ने इंस्टा रील विडियो को शेयर किया। और स्वैग से भरा स्टंट दिखाया। वहीं टाइगर अपने म्यूजिक विडियो पर भी कई पर्फोर्मेंस देते नजर आ रहे और फैंस एंव दर्शक टाइगर के विडियो को खूब पसंद कर रहे हैं।
फिल्मों की बात करें तो, विकास बहल की अपकमिंग फिल्म 'गणपत' में टाइगर श्रॉफ गणपत का किरदार निभाते नजर आएंगे। गणपत का अंदाज एकदम बंम्बईया भाषा का टपोरी लहजे वाला है। इस फिल्म में इसी अंदाज के साथ टाइगर एक बॉक्सर का किरदार निभा रहें हैं। इस फिल्म की शूटिंग 2021 से शुरू की जाएगी वहीं फिल्म को 2022 में रिलीज किया जाना है। वहीं फिल्म में गणपत के पहले लुक को रिलीज किया गया।
इस फिल्म के अलावा टाइगर श्रॉफ साजिद नाडियाडवाला की फिल्म 'हीरोपंती 2' और 'बागी 4' में नजर आएंगे।
Check Out The Video:-