वरुण धवन और सारा अली खान की फिल्म 'कूली न 1' करेगी आपको हँसी से लोटपोट!( 3.5/5) Cast & Crew:
Banner
Pooja Entertainment India Ltd.Release Date
25 Dec 2020Genre
ComedyProducer
Vashu Bhagnani, Jackky Bhagnani, Deepshikha DeshmukhDirector
David DhawanStar Cast
Varun Dhawan,
Sara Ali Khan,
Johny Lever,
Shikha Talsania,
Paresh Rawal,
Rajpal Yadav,
Javed Jaffrey,
Sahil VaidExecutive Producer
Choreographer
Ganesh AcharyaMedia Relations
Publicity Designs
Website
Certification
Music Director
Salim–Sulaiman, Tanishk Bagchi, Javed – MohsinLanguage
HindiSinger
Dev Negi,
Neha Kakkar,
Udit Narayan,
Ikka,
Monali Thakur,
Kumar Sanu,
Alka YagnikCinematography
Ravi K. ChandranEditor
Ritesh SoniAction
Screenplay
Rumi JaffreyDialogue
Farhad SamjiSound
Salim–SulaimanMusic Company
Costume
Lyricist
Danish Sabri,
Sameer Anjaan,
Farhad Samji,Production Designers
Coolie No. 1 is a 2020 comedy film directed by David Dhawan and produced by Vashu Bhagnani. A remake of the 1995 film of the same name which itself is a remake of the 1993 Tamil film Chinna Mapillai, the film stars Varun Dhawan and Sara Ali Khan, with Paresh Rawal in a supporting role. Principal photography began on 8 August 2019 in Bangkok. The film was set to be theatrically released in India on 1 May 2020, but was postponed due to the COVID-19 pandemic. Later, it was released on 25 December, during Christmas on Amazon Prime Video.Upon release, the film received negative reviews from both critics and audiences with criticism towards its screenplay, story, songs and acting.
Movie Review
Rating :
Verdict : HIT!
क्या होता है जब एंटेरटेनिंग और मसाला फिल्मो के किंग अपनी ही फिल्म के साथ कम्पीट करते है ? ऑडियंस को मिलती है एक और मसालेदार और एंटरटेनिंग फिल्म। जी हां हम बात कर रहे है डेविड धवन की 45 फिल्म 'कूली न. 1 ' की जो उनकी ही फिल्म का रीमेक है जो की 25 साल पहले 1995 में रिलीज़ हुई थी।
मानना पड़ेगा, डेविड धवन बॉलीवुड के रियल एंटरटेनर है। उन्होंने ऑडियंस को इतनी सारी मसाला एंटरटेनिंग फिल्म्स दी है जिन फिल्मो ने ऑडियंस को हसाया है। वरुण धवन और सारा अली खान की कूली न. 1 भी ऐसे ही एक एंटरटेनिंग फिल्म है जो ऑडियंस को हँसी से लोटपोट कर देगी। फिल्म में कमाल का हुमूर है ,बेहतरीन गाने है , बहुत सारा ड्रामा है और वह सब कुछ है जो ऑडियंस को एंटरटेन करेगा लेकिन हाँ बिना किसी लॉजिक के। फिल्म फॅमिली एंटरटेनर है लेकिन इसको आप अपना दिमाग छोड़कर ही देखे क्यूंकि फिल्म में लॉजिक का कोई इस्तेमाल नहीं किया गया है।
फिल्म का प्लाट गोविंदा और करिश्मा कपूर की फिल्म जैसा ही है। जहां जेफ्री रोज़ारिओ (परेश रावल) गोवा के बहुत बड़े होटेलिएर है और वह अपनी बेटी साराह (सारा अली खान )की शादी एक अमीर लड़के से करवाना चाहते है। राज (वरुण धवन)एक कूली है और उसे साराह से प्यार हो जाता है। उस से शादी करने के लिए वह अमीर बनने का नाटक करता है। इसके बाद फिल्म में आप सिर्फ हसने और हसने वाले है।
वरुण धवन ने एक बार फिर दिखा दिया है की वह हर रोल में फिट होते है और उसको एफ्फोर्ट्लेस्स्ली निभाते है। गोविंदा द्वारा निभाए हुए इस किरदार का जादू सिर्फ वही दोबारा से स्क्रीन पर ला सकते थे। परेश रावल की जितनी तारीफ करे उतनी कम है। उन्हें कोई भी रोल दे दीजिये और वह हर रोल में कमाल कर देते है। सारा अली खान भी फिल्म में अच्छी है। फिल्म की सपोर्टिंग कास्ट शिखा तलसानिया, साहिल वैद, जोहनी लीवर, जावेद जाफरी , राजपाल यादव, और मनोज जोशी सबने फिल्म में एक से बढ़कर एक परफॉरमेंस दी है।
फिल्म पूरी तरह से एक फॅमिली एंटरटेनर है जिसे पूरा परिवार साथ बैठकर खूब एन्जॉय करने वाला है और क्रिसमस 2020 का ऑडियंस के लिए यह फिल्म परफेक्ट तोहफा है।